नई दिल्ली: आज गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर हुई धक्कामुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए हैं. घायल सांसदों में प्रताप सारंग और मुकेश राजपूत को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्का दिया जिसके चलते दोनों सांसद नीचे गिरकर घायल हो गए. वहीं बीजपी की महिल राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं. अब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ भाजपा ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
मामले पर जानकारी देते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और लोगों को उकसाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. हमने एफआईआर कॉपी में मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है. जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की. इसको लेकर धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें से धारा 109 हत्या का प्रयास और धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे… हमने धारा 109, 115,… pic.twitter.com/BPrL1WtNW2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
यह भी पढ़ें; भाजपा सांसद एस फागनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया अभद्रता का आरोप, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को संसद परिसर में डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सत्ता व विपक्षी सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की घटना सामने हुई थी. जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई, जबकि सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हुए थे. दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इन दोनों सांसदों को धक्का देने के आरोप राहुल गांधी पर लगे हैं. इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.