नई दिल्ली: संसद में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के आरोपों को लेकर भाजपा और कांग्रेस सांसद आमने-सामने हैं. एक ओर जहां एनडीए सांसदों ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सांसदों ने राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हुई धक्कामुक्की में भाजपा के 2 सांसद घायल हुए हैं. साथ ही इसी दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक के साथ भी बुरा बर्ताव हुआ है. उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए… मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया…आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए…मैंने सभापति से भी शिकायत की है…” pic.twitter.com/nRt3EdRrep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहा थी. इसी क्रम में मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लेकर खड़ी हुई थी. अन्य दलों के सांसदों के प्रवेश के लिए द्वार पर एक रास्ता बनाया था.
कोन्याक ने आगे लिखा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस सांसद मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए एक रास्ता बनाया गया था. उन्होंने ऊंची आवाज में बात करते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार, साथ ही सांसद ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों ने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया कि मैं असहज हो गई. मैं भारी मन से एक तरफ हट गई. मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: संसद में धक्कामुक्की पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप!
क्या बोले सभापति जगदीप धनखड़?
सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्होंने सांसद कोन्याक से मुलाकात की. वह अपने साथ हुईं व्यवहार पर रो रही थीं, उनकी आंख में आंसू थे और यह विश्वास नहीं कर पा रही थीं कि सदन के किसी अन्य सदस्य से उन्हें इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. यही नहीं इसके बाद नेता सदन जेपी नड्डा ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पेश किया.