नई दिल्ली: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अभी बेंगलुरु जेल में बंद हैं. लेकिन अतुल सुभाष के 4 वर्षीय बेटे व्योम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. हालांकि, अब बेंगलुरु पुलिस से पूछताछ में निकिता ने बताया है कि व्योम फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है. उसकी देखभाल एक रिश्तेदार द्वारा की जा रही है.
अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और करीब डेढ घंटे की वीडियो बनाई थी. जिसमें उसने अपने पुत्र को लेकर भी कई बातें कहीं थी. अतुल ने कहा था कि बेटा तुम एक दिन मुझे जरूर समझोंगे, यह लोग बस तुमारा इस्तेमाल कर मुझसे पैसे ऐंठ रहे हैं. तुम्हें मुझसे मिलने तक नहीं दिया जाता. अतुल ने वीडियो में यह भी अपील की थी कि व्योम को उनके माता-पिता को सौंप दिया जाए, ताकि उसे वैल्युएबल एजुकेशन दी जा सके.
9 दिसंबर को किया था सुसाइड
अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर अतुल सुभाष ने बीते 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित घर पर दबिश दी थी. बाद में पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर बेंगलुरु लेकर पहुंची थी. कोर्ट ने तीनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. अब 30 दिसंबर को तीनों की कोर्ट मे पेशी होगी.
अतुल के पिता ने पौत्र को लेकर की अपील
अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके पोते को सौंप दिया जाए. साथ ही पवन मोदी ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें संदेह है कि व्योम के साथ भी निकिता कहीं कुछ गलत न कर दे.