लखनऊ; पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में मनाई जाएगी. आज गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक साहित्यकार राजनेता थे और सबसे बड़ी बात यह थी कि वह समन्वय के साथ सबको लेकर चलने की सामर्थ्य रखते थे. वह राजनीति में अजातशत्रु कहे जाते थे. आज अटलजी की शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है. आज से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी की पैतृक जन्मभूमि उत्तर प्रदेश है. उन्होंने कर्मभूमि के रूप में भी उत्तर प्रदेश को चुना. बलरामपुर व लखनऊ से कई बार देश की संसद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही उन्होंने कहा की अटलजी एक कवि व एक पत्रकार भी थे.
सीएम योगी ने कहा कि आज अटलजी भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवाएं उनका कृत्रित्व पूरे देशवासियों के लिए एक प्रेरणा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अटलजी देश व प्रदेश के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. जिसमें, राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदलना, अत्योदय की योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अनुसूचित जाति या जनजाति को उनका हक दिलाना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना. सीएम ने कहा कि ऐसी बहुत सारी और योजनाएं अटलजी ने चलाई थी. जिससे देश व प्रदेशवासियों का लाभ हो रहा है.
यह भी पढें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची वाराणसी, जीवन रक्षा वैक्सीन का किया शुभांरभ, छात्राओं से किया संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटलजी के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम उपस्थित रहे.