अलीगढ़; उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम आबादी के बीच कई वर्षों से बंद पड़ा एक प्रचीन मंदिर मिला है. इस मंदिर के अंदर से देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब हैं. कुछ वर्षों पूर्व वहां के लोगों ने मंदिर के अंदर मिट्टी भर दी थी. उसी मिट्टी के नीचे शिवलिंग दबा हुआ मिला. मंदिर की दयनीय स्थित देख हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए. हिंदूवादी संगठन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर मंदिर पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि अलीगढ़ के सराय रहमान में मिला शिव मंदिर काफी प्राचीन बताया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां हिंदू परिवार रहते थे. वह सभी लोग अपने-अपने घर बेचकर चले गए. पहले वह लोग मंदिर में पूजा किया करते थे. जब वह लोग यहां से गए तो मंदिर में रखी मूर्तियां भी अपने साथ ले गए. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई.
मंदिर की जानकारी मिलने पर भाजपा से जुड़े कुछ नेता व करणी सेना सहित कई हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी तादाद में इकठ्ठा होकर मौके पर पहुंच गए.
मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के द्वारा मंदिर का दरवाजा खोला गया. संगठन के लोगों के साथ मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी. जब वह लोग मंदिर अंदर दाखिल हुए तो वहां मिट्टी भरी हुई थी. जिसके नीचे शिवलिंग दबा हुआ था. वहीं, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई की. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की बात कही है.
मुस्लिम समुदाय पर लगाया कब्जे का आरोप
मंदिर की दयनीय हालत देख कर करणी सेना व हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा अपर जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर शिव मंदिर पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया और उसे कब्जा मुक्त कराकर पूजा-पाठ कराये जाने की मांग की है.
काफी प्राचीन है शिव मंदिर
मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी जाकिर ने बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से सराय रहमान इलाके में निवास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर बहुत पुराना है. वहां पर रहने वाले हिंदू समाज के लोग अपने-अपने मकान उनके हाथ बेचकर दूसरी जगह पर चले गए. इस दौरान वह लोग मंदिर के अंदर रखी मूर्तियां भी उठा कर अपने साथ ले गए थे. वहीं लोगों का कहना है कि मंदिर के ऊपर सिला पट्टीका और मंदिर के अंदर घंटा भी लगा हुआ है.
यह भी पढें: नागा संन्यासियों ने जारी किया फरमान, बोले- कलाई में कलावा और माथे पर टीका होगा तभी मिलेगा महाकुंभ में प्रवेश