संभल; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अब एक डर सताने लगा है और वह डर है गिरफ्तारी का. गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा सांसद ने प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने व गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं. वहीं इस पूरे मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस घटना को लेकर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और वहां के विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची थी. वहीं सपा सांसद का कहना है कि वह हिंसा के समय वहां पर मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज की गई है.
संभल हिंसा पर क्या बोले सपा सांसद
संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि पुलिस की साजिश के तहत यह काम हुआ है. निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सब कुछ शांति पूर्ण ढंग से चल रहा था तो वहां भीड़ लाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी. साथ ही सपा सांसद ने कहा कि संभल की जामा मस्जिद ऐतिहासिक व बहुत पुरानी है.