बलिया; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलिया जिले को आईएसबीटी ‘अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल’ की सौगात दी है. दयाशंकर सिंह को जिले से विधायक बनने के बाद से ही लोग इसकी आस लगाए हुए थे. कैबिनेट के निर्णय के अनुसार आईएसबीटी का निर्माण बिहार के सटे बैरिया में होगा. इसको लेकर परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुशी जताई है.
परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आज मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक में बलिया के बैरिया में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की स्थापना के लिए परिवहन विभाग को निशुल्क भूमि देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आईएसबीटी के लिए भूमि मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब बलिया में आईएसबीटी बन जाने से यहां से बिहार, बंगाल व अन्य प्रदेशों के लिए बसों का संचालन सुविधाजनक रूप से हो सकेगा.
परिवाहन मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को तीन हजार डीजल बसें खरीदने के लिए एक हजार करोड़ रुपए व्यय के प्रस्ताव पर अनुमोदन मिलने पर भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
परिवहन मंत्री के अनुसार तीन हजार और नई बसें आ जाने से प्रदेश के विभिन्न स्थान बस सेवा द्वारा और बेहतर रूप से जुड़ेंगे तथा यात्रियों को सफर करने में और अधिक आसानी होगी.