लखनऊ; उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. जिसके बाद सीएम योगी ने सदन को संबोधित किया. सीएम ने विधानसभा में रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5,600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में और युवाओं को भी इजरायल जाने का मौका मिलेगा.
इस दौरान सीएम योगी ने सदन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बिना नाम लिए हुए उन पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. यूपी के अब तक लगभग 5,600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं. जहां पर उन्हें रहने और खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह भी मिल रही है. वहां युवाओं की पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.
यूपी के युवाओं की स्कील दुनिया देख रही है-योगी
सीएम योगी ने कहा कि पिछले दिनों इजरायल के राजदूत आए थे. इजराइल के राजदूतों ने कहा कि हम यूपी के और नौजवानों को लेकर जाना चाहेंगे. क्योंकि यहां के नौजवान अच्छा काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि यूपी के नौजवानों के स्कील की ताकत को आज दुनिया मान रही है. ये मानकर चलिए कि जो नौजवान अपने परिवार को जो डेढ़ लाख भेजता है, वो प्रदेश के विकास में ही योगदान करता है. क्या प्रवासी भारतीयों ने देश के विकास के लिए कार्य नहीं किया.
सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज
दरअसल, मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर लोकसभा पहुंचने के मुद्दा को उठाया. प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम लोग यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. बस यही फर्क है हमारी और कांग्रेस की सोच में.
यह भी पढें: कांग्रेस व सपा के बीच बढ़ रही दूरियां, क्या विधानसभा चुनाव तक दोनों हो सकते हैं अलग?