लखनऊ: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज मंगलवार को विधानसभा में 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. जिसमें लगभग 790 करोड़ रुपये के नए विकास प्रस्ताव भी शामिल हैं. बाकी मद विभिन्न विभागों को दिया जाएगा. योगी सरकार ने अपने इस कार्यकाल में दूसरी बार अनुपूरक बजट पेश किया है. जिसे राज्य की वित्तीय स्थिति और विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन बनाए रखा है. बजट को राज्य की जरूरतों के हिसाब से निर्धारित किया गया है. साथ ही विकास एजेंडे को प्राथमिकता दी जा रही है. कुंभ मेले का आयोजन, जो यूनेस्को द्वारा मानवता की धरोहर माना गया है, इस बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.
अनुपूरक बजट से विकास को मिलेगी गति: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
अनुपूरक बजट पेश होने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है, लेकिन सरकार का उद्देश्य विकास करना है. विकास की गति विरोध के बावजूद नहीं रुकेगी. इस बजट के माध्यम से राज्य में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पटल पर रखा
अनुपूरक बजट में कानून-व्यवस्था पर जोर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ब्रदेश पाठक ने कहा कि यह अनुपूरक बजट प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा और महाकुंभ के आयोजन को और बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही, कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा. हम प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.