आगरा; जिले में बीते सोमवार की देर रात खंदौली थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. वहीं सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है.
उल्लेखनीय है कि थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते सोमवार की देर रात एक कार व कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होने से कार छतिग्रस्त हो गई. इसमें कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. जिसके बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई कार दिल्ली के नंबर की है. कार मालिक गाजियाबाद के लोनी निवासी अनिल कुमार सिंह है, जो कार को चला रहे थे. मृतकों के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि अनिल गोरखपुर से नोएडा आ रहे थे. जिसके बाद रास्ते में यह हादसा हो गया.
मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान
सीएम योगी ने जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
यह भी पढें: लखनऊ LDA की टीम एक्शन में, इन मोहल्लों में सील किए अवैध निर्माण, पढिए पूरी खबर