लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीत कालीन सत्र का आगाज सोमवार को हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने सदन में संभल और बहराइच हिंसा पर जवाब दिया. सीएम ने विशेष रूप से संभल जिले में हुए दंगों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने विधानसभा में कहा कि संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है और यह सिलसिला लगातार चलता रहा. 1947 और उसके बाद हुए दंगों का सीएम योगी ने विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि संभल जिले में अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं, लेकिन किसी ने इस घटना की निंदा नहीं की.
संभल में एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है…
याद रखना! जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा… pic.twitter.com/c89eHYmBIW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
सीएम ने कहा कि 1978 में संभल हुए दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाया गया था. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग सांप्रदायिकता की बात कर रहे हैं, क्या आपको शर्म नहीं आती? क्या आप इस सच्चाई को स्वीकार करेंगे? सीएम ने 1980, 1982, 1986, 1990, 1992 और 1996 में संभल में हुए सिख दंगों क भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि इन घटनाओं में निर्दोष हिंदू मारे गए, लेकिन कभी भी किसी ने आवाज नहीं उठाई.
यह भी पढ़ें: संभल और बहराइच हिंसा मामले पर सीएम योगी ने बंद की विपक्ष की बोलती, कहा- ‘अब दूध का दूध, पानी का पानी होगा’
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि वे कभी भी इन निर्दोष हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं बोले. विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा दिया गया यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.