नई दिल्ली: आज मंगलवार (17 दिसंबर) को सरकार लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से संबंधित विधेयक पेश करेगी. जिसको देखते हुए भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को रहा है. इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सदन में पेश करेंगे. जिसका उद्देश्य लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनावों को एक साथ कराने का है, साथ ही बार-बार चुनाव के चलते होने वाला अतिरिक्त खर्च और विकास कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करना है.
इस बिल को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. शिवसेना ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है, क्योंकि आज कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है. इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में सक्रिय कदम उठाया है. मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें आज की महत्वपूर्ण कार्यवाही में भाग लेने के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. पार्टी की एक तत्काल बैठक भी सुबह 10:30 बजे संविधान सदन के सीपीपी कार्यालय में बुलाई गई है, जिसमें आज के सदन के कार्यों पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का नेतृत्व, हार की शतकीय पारी खेलने वाली है Congress!
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने सभी सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थिति के लिए व्हिप जारी किया है. सत्ता पक्ष का मामना है कि विधेयक के प्रभाव और भविष्य की राजनीति पर दूरगामी असर हो सकता है. जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. माना जा रहा है कि यह विधेयक एक ऐतिहासिक कदम हो सकता है, अगर इसे संसद से मंजूरी मिल जाती है, क्योंकि इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और खर्च में कमी लाना है.