लखनऊ; आज सोमवार को लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में एक बार फिर से रोड धंस गई. यह घटना विकास नगर में 5वीं बार हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में जल-कल विभाग एवं नगर निगम ने मौके पर पहुंच कर गड्ढ़ा भरने और सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ कराया है.
बता दें की लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में लेबर अड्डा के पास अचानक से छह मीटर गहराई में सड़क धंस गयी. सड़क धंसने की घटना के संबंध में प्रशासनिक जांच में सामने आया है कि नगर निगम और जल-कल विभागों की क्षतिग्रस्त हुई सीवर लाइन से निरंतर हुये रिसाव और मार्ग की लेपित सतह के नीचे कैविटी बन जाने व मिट्टी की कटान के कारण अचानक से छह मीटर गहराई तक सड़क धंस गई.
नगर निगम आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क धंसने वाली जगह पर जल-कल विभाग द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य करा के सड़क बनवायी जा रही है. इस मार्ग पर लगभग 1750 मीटर लंबाई में अमृत योजना के अन्तर्गत लगभग चौदह वर्ष पूर्व सीवर लाइन डालने का कार्य कराया गया था. इसी मार्ग पर जुलाई माह में पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के कारण मार्ग धंस गया था.
यह भी पढें: संभल; मंदिर परिसर में कुएं की खुदाई के दौरान मिली खंडित मूर्तियां, प्रशासन ने ‘एएसआई’ को सौंपी जिम्मेदारी
वहीं, प्रमुख सड़क धंसने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोगों ने घेरा, लेकिन उनकी ओर से स्पष्टीकरण में बताया गया कि इस सीवर लाइन का रोबोट सर्वे जल-कल की कार्यदायी संस्था में सुएज इण्डिया लिमिटेड ने किया था. सीवर लाइन अत्यंत जर्जर होने के बाद यह मार्ग धंसा है.