प्रयागराज; जिले के मांडा थाना क्षेत्र में चिलबिला गांव के समीप आज सोमवार को रेलवे ट्रैक पर किशोर व किशोरी का शव मिला है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक सिंह यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मांडा थाना क्षेत्र में चिलबिला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर आज सोमवार को एक ही गांव के रहने वाले किशोर व किशोरी का शव पाया गया. दोनों की पहचान डेगुरपुर निवासी आंचल और तस्लीम के रूप में हुई है.
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ग्यारहवीं के छात्र हैं. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के मामले में परिवार से पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था. जिससे दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.