संभल: जिले में बीते शनिवार की तड़के सुबह डीएम और एसपी ने प्रशासनिक टीम के साथ बिजली चोरी की जांच को लेकर छापेमारी की. इस दौरान कई मस्जिदों और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. लोग कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे थे. इस छापेमारी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें किस तरह से कटियों का जल बिछाकर चोरी की बिजली का प्रयोग किया जा रहा था, यह साफ देखा जा सकता है.
वो कुछ लोग जो मंदिरों में आने वाले दान को लेकर बड़ा हल्ला मचाए थे, वो संभल की इस चोरकटई पर कुछ बोलना चाहेंगे? pic.twitter.com/X2X51aEZft
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) December 16, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशासनिक टीम बिजली चोरी की जांच करने संभल की एक मस्जिद में पहुंचती है. यहां कटिया डालकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाया जा रहा था. मस्जिद के नाम पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं था, फिर भी जब टीम अंदर दाखिल हुई तो बड़ी संख्या में लाइट और पंखे लगे पाए. इतनी ही नहीं, यहां एक 300 लीटर का ड्रम भी मिला है, जिसमें गीजर लगाकर पानी को गर्म किया जाता था. हैरान करने वाली बात यह है कि बिना कनेक्शन के हजारों यूनिट बिजली की खपत की जा रही थी. अनुमान जताया जा रहा है कि संभल के कई इलाकों में कई सालों से बिजली चोरी की जा रही है, जिससे उर्जा मंत्रालय को अब तक लाखों का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: 46 साल से बंद शिव मंदिर के खोले गए दरवाजे, शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, डीएम ने एएसआई को लिखा पत्र
जांच करने पहुंची टीम ने क्या कहा?
मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम ने कहा कि कट लगाकर मस्जिद के अंदर तार को ले जाया गया था. जहां बिजली चोरी की जा रही थी. मस्जिद के नाम पर कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी गीजर, पंखा, हीटर आदि का प्रयोग किया जा रहा था. बिजली जांच करने पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि पहले धार्मिक कारणों से लोग यहां जांच करने के लिए आने से घबराते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.