कानपुर; आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध करते हैं. क्योंकि अगर बीच में कोई सरकार अल्पमात में आ गई तो क्या चुनाव नहीं कराएंगे. विपक्ष को इस विषय पर सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. वन नेशन वन इलेक्शन से तमाम तरह की बाधाएं आएंगी.
शिवपाल यादव को गिफ्ट में मिली कार
बता दें की आज शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद शिवपाल सिंह यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर आनंद झा ने उन्हें नई कार गिफ्ट की. इस गाड़ी का कलर ब्लैक है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में ‘चाचा गिफ्ट’ लिखा गया था.
शिवपाल को मिली इस नई कार के बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है. शिवपाल यादव को जो गाड़ी गिफ्ट में मिली है, उसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. खास बात यह है कि गिफ्ट में मिली कार से ही शिवपाल अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
सरकार चाहे तो विकास नहीं रुक सकता- शिवपाल सिंह
शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर सरकारें काम करना चाहे तो कोई भी विकास कार्य कभी भी नहीं रुक सकता है. यह सिर्फ एक बीजेपी की चाल है. उपचुनाव में भाजपा ने बेईमानी की, पुलिस प्रशासन का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने से रोका गया. लेकिन कानपुर की जनता ने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को भारी मतों से जितया है. चुनाव आयोग के द्वारा हमेशा सौ फीसदी मतदान का प्रयास किया जाता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में मतदान रोकने का पूरा प्रयास किया है.
सरकार घबराई हुई थी
पत्रकारों के द्वारा जब शिवपाल यादव से यह सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन का नेता कौन है. इस पर उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. बीजेपी इंडिया गठबंधन से ही नही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीडीए और समाजवादियों से घबराई हुई है. 2027 में भी इंडिया गठबंधन चलेगा हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढें: ‘कांग्रेस ने काटे सिखों के गले…’, राहुल गांधी के अंगूठा काटने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार