लखनऊ; उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने आजम खां द्वारा लिखे पत्र को लेकर यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा अराजकतत्वों, गुंडों और षड्यंत्रकारियों का साथ दिया है. हमेशा ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है.
गौरतलब हो कि आजम खां द्वारा एक पत्र लिखा गया है. जिसमें इंडिया गठबंधन पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है. आजम खां ने कहा कि मुसलमानों पर इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी. अन्यथा, मुस्लिमों को भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
इंडिया गठबंधन बात करे रामपुर मामले पर
आजम खां ने कहा कि रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाया जाना चाहिए, जितना संभल का मुद्दा उठाया जा रहा है. रामपुर के जुल्म और बर्बादी पर इंडिया गठबंधन की खामोशी तमाशाई बनी रही. इंडिया गठबंधन मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम कर रहा है.
यह भी पढें: लखनऊ: मलिहाबाद तहसील से राज्यपाल को भेजा गया फर्जी नोटिस, प्रशासन में हड़कंप, बैठी जांच
सपा ने हमेशा गुंडों का साथ दिया- ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आपसी अंतर विरोधों से घिरी हुई है. हमेशा समाजवादी पार्टी के लोगों ने अराजकतत्वों, गुंडों व षड्यंत्रकारियों का साथ देते चले आ रहे हैं.
#WATCH | Lucknow | On SP Leader Azam Khan’s letter to Samajwadi Party, UP DyCM Brajesh Pathak says, “Samajwadi party is ridden with internal conflict. They have no agendas left. They have always promoted bad elements, anarchists, goons, and conspirators…” pic.twitter.com/4O9ocKKE8a
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2024