संभल: जिले में बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार तड़के प्रशासन ने बड़ी छापेमारी की. जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेन्सिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी की, जहां बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी.
मस्जिदों और घरों से जुड़ा मामला
यह छापेमारी संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में की गई. डीएम डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने बताया कि करीब 150-200 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है, जिसमें मस्जिदें, मदरसे और आसपास के घर भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन घरों और मस्जिदों में कटिया के जरिए अवैध बिजली सप्लाई की जा रही थी.
डीएम का सख्त संदेश
डीएम ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी घर में अब बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी. डीएम ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर वसूली की जाएगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लाउड स्पीकर की जांच से हुआ खुलासा
डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने बताया कि यह कार्रवाई लाउड स्पीकर की जांच के दौरान हुई. शुक्रवार को लाउड स्पीकर के मामले में जांच के लिए आई टीम ने इलाके में कटिया के जरिए बिजली चोरी के बड़े पैमाने पर प्रमाण पाए. इसके बाद प्रशासन ने छापेमारी कर 150-200 घरों और 5-6 मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी.
मस्जिदों में भी मिलें उपकरण
प्रशासन को एक मस्जिद से बड़ी मात्रा में बिजली के तार और अन्य उपकरण मिले, जिनके जरिए आसपास के इलाके में बिजली चोरी की जा रही थी. अधिकारियों को संदेह है कि अन्य मस्जिदों में भी इसी तरह बिजली चोरी हो रही है. इसी कारण छापेमारी के दायरे को बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सीतापुर: प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने 7 मिशनरियों को किया गिरफ्तार
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
डीएम ने कहा कि संभल को बिजली चोरी से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि लाउड स्पीकर को लेकर शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.