कानपुर; जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुस गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार, बीते गुरुवार की देर रात कानपुर से झांसी की तरफ जा रहा एक अनियंत्रित डंपर जैनपुर में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जा घुसा. डंपर की टक्कर से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसमें कई लोग मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य प्रारंभ किया.
मलबे में दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायत से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढें: शादी का झांसा देकर IIT छात्रा से रेप…. एसीपी मोहसिन खान पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि डंपर की तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है. डंपर अनियंत्रित होकर सीधे शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा हो गया. चालक भी इस घटना में घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के बाद उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.