कानपुर: आईआईटी कानपुर की पीएचडी स्कॉलर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रेप करने के आरोप कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी पद पर तैनान मोहसिन खान पर लगे हैं. फिलहाल उसे पद से हटाकर लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी एडीसीपी ट्रॉफिक अर्चना सिंह को सौंपी गई है. आरोपी एसीपी के खिलाफ आज शुक्रवार को कानपुर में मामला दर्जकर लिया गया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोहसिन खान ने स्वयं को अविवाहित बताकर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं. फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी एसीपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है. आज आरोपी और पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज होंगे. इस मामले में मोहसिन का कहना है कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं, उसने पीड़िता को मानसिक तौर पर बीमार भी बताया है.
पीड़िता से पुलिस ने की पूछताछ
एसीपी मोहसिम खान पर रेप के आरोप लगने के बाद, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीसीपी अंकिता शर्मा से मामले की पूरी जानकारी देते को कहा. जिसके बाद वह पीड़िता से मिलने शिक्षण संस्थान पहुंचीं. यहां उन्होंने उससे 3 घंटों तक पूछताछ की.
शादीशुदा होने की बात छिपाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी एसीपी ने पीड़िता से खुद के शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. लेकिन जब उसे यह बात पता चली तो मोहसिन ने कहा कि उसके अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं. दोनों के बीच अनबन चल रही है. आरोप है कि जब छात्रा ने एसीपी से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया और उल्टा उसे ही धमकाने लगा. जिस पर छात्रा ने शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. तब जाकर मामला उजाहर हुआ.
2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं मोहसिम खान
मोहसिम खान लखनऊ का रहने वाला है. वह 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी है. कई जिलों में तैनात रहने रे बाद, उसने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली थी. जुलाई 2024 में विभागीय अनुमति लेकर मोहसिम खान ने साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी. पीड़िता छात्रा भी मोहसिन के साथ ही शोधार्थी थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.
क्या बोंली डीसीपी अंकिता शर्मा?
मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी की एक छात्रा ने कमिश्नरेट में तैनात एक एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आरोपी को पद से हटाकर लखनऊ पुलिस मुख्यालय में अटैक कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसे एडीसीपी ट्रॉफिक अर्चना हेड करेंगी.
#Kanpur: IIT कानपुर की एक छात्रा द्वारा कानपुर के एक एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/qOl76FUPGB
— SITAPUR LIVE NEWS (@sitapurlivenews) December 12, 2024