संभल; आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर संभल पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. शहर के हर गली, हर नुक्कड़ पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. मस्जिद के पास तीन लेयरों में सुरक्षा व्यवस्थाकी गई है. जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा लगाया गया है. वहीं, जिले के आलाधिकारी नगर भ्रमण पर रहेंगे.
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संभल के आस-पास के जिलों से फोर्स बुलाई गई है. इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी को जिले के प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है.
बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिससे शहर में शांति बनी हुई है. एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद पर तीन लेयर सुरक्षा रखी गई है. जामा मस्जिद जाने वाले दो रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. वहां पर नमाज अदा करने के लिए लोग पैदल जाएंगे. उन्होंने कहा कि वाहन जामा मस्जिद के आस-पास नहीं पार्क करने दिया जाएगा.
ड्रोन के माध्यम से होगी निगरानी
जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इस कड़ी में जामा मस्जिद के आस-पास ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के सभी कैमरे चालू हैं और इसके माध्यम से भी निगरानी बरकरार है.
अपने क्षेत्र की मस्जिदों में अदा करें नमाज
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल शहर के आस-पास के देहात क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने जिम्मेदार लोगों से संवाद किया है. जिसमें अपने-अपने गांव की मस्जिद में ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. जिससे जामा मस्जिद पर अनावश्यक भीड़ न जुटने पाए. मस्जिद के आस-पास के जो लोग नमाज अदा करते चले आ रहे हैं, वही लोग नमाज अदा करें. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जिले में धारा 163 लागू है उसका भी पालन करना आवश्यक है.
यह भी पढें: यूपी कॉलेज मस्जिद गेट पर लगाया गया ताला, AIMIM चीफ ने कहा- कमेटी जुटाए कागज