नई दिल्ली: इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व अपने हाथों में लेने को लेकर विपक्षी दलों में खींचतान मची हुई है. तृणमूल कांग्रेस के बाद अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव को इंडिया ब्लॉक की कोर्डिनेशन कमेटी का संयोजक बनाए जाने की मांग की है. जबकि इसके पहले टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद, एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की थी.
क्या बोले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह?
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इंडिया ब्लॉक समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, ताकि हम अपने राज्य के मुद्दों को प्रमुखता दे सकें. हालांकि इसके पहले सपा नेता उदयवीर सिंह ने ममता के नाम पर अपनी सहमति दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करती हैं, तो हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है.
ममता ने कहा हम तैयार हैं
बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. विपक्षी गठबंधन के कई दलों ने ममता के बयान का समर्थन भी किया है, जबकि कई दल विरोध में हैं. ममता के बयान का समर्थन करते हुए शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की उनमें क्षमता है. उनका रुख आक्रामक और निर्णायक है, जो इस समय की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जॉर्ज सोरोस? आखिर गांधी-नेहरू परिवार से क्या है रिश्ता, जिसको लेकर बीजेपी मांग रही जवाब!
वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी ममता के नेतृत्व की वकालत करते हुए कहा कि उन्हें ही यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भी ममता को इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के लिए सबसे उपयुक्त बताया था. इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी दीदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का एक प्रमुख भागीदार बनें. हालांकि पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन करने की बात कही थी.