सहारनपुर; जिले के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए’ व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई देवबंद के मोहल्ला बढ़जियाउलहक में की गई, जहां दोनों विदेशी नागरिक लंबे समय से रह रहे थे.
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों नागरिक म्यांमार के हैं. दोनों विदेशी नागरिक बिना पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहे थे. यह मामला देश की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है क्योंकि बिना वैध दस्तावेज के विदेशी नागरिकों की मौजूदगी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है.
एनआईए व स्थानीय पुलिस की टीमों ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है. देवबंद पहले भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है. वहीं देवबंद एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है
बताया गया कि एनआईए व पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह नागरिक भारत में कब और कैसे आए, क्या उनके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं.