नई दिल्ली: सनातन धर्मगुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को वहां अपनी सेना भेजनी चाहिए. साथ ही बांग्लादेश का विभाजन कर हिंदुओं के लिए एक अलग देश बनाया जाए. इन दौरान उन्होंने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि दुनिया में जो भी बड़ी मस्जिदें हैं, वह मंदिर तोड़कर बनाई गई है.
यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि मोहम्मद के समय काबा में पहली मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी. अरब में जगह की कोई कमी नहीं थी, फिर भी मोहम्मद ने जिस मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनवाई, उसे याद रखना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बांग्लादेश में सेना भेजने के लिए दबाव बनाना चाहिए, साथ ही बांग्लादेश का विभाजन करके हिंदुओं के लिए अलग देश बनाना चाहिए.
यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम देशों में हो रहे अन्य धर्मों के लोगों पर अत्याचार को लेकर कहा कि सीरिया में ईसाइयों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान जिस तरह से जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, यह मानवता के लिए खतरा है.
यति नरसिंहानंद ने कहा कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान बन जाएगा. अगर ऐसा हुआ, तो अगले 20 साल में 40 प्रतिशत हिंदुओं का कत्ल होगा और 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन करेंगे. यति नरसिंहानंद ने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि संभल जाने की कोई जरूरत नहीं है. मेरठ और डासना की मस्जिदों में ढूंढ लो, पाकिस्तान, अमेरिका और अफगानिस्तान की कारतूस और असलहा मिलेंगे.