नोएडा; डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यूपी के नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक महिला टीचर को पांच घंटों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा. साइबर ठगों ने महिला का बैंक खाता वेरिफाई कराने के बहाने से 1.40 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित महिला ने सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सेक्टर-77 की प्रतीक विस्टीरिया सोसायटी में रहने वाली स्मृति सैमुअल ने बताया कि बीते रविवार सुबह 10:43 मिनट पर उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाली महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. कॉलर महिला ने पीडिता से कहा कि उसका आधार कार्ड डार्क वेब पर लिंक्ड है. उसके आधार का उपयोग कर कोई मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स की तस्करी कर रहा है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
साइबर अपराधियों ने महिला को डरा-धमकाकर स्काइप ऐप डाउनलोड कराया. साथ ही अपराधियों ने जेल जाने से बचने के लिए महिला के खाते में जमा रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा. डरी-सहमी महिला ने जालसाजों द्वारा बताए गए, खाते में दो बार में 1.40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. वहीं इस दौरान महिला को फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट भी भेजा गया.
यह भी पढें: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, लिखा- ‘मुसलमानों इसका चेहरा पहचान लो…’
पीड़ित महिला पर जब और पैसे भजने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसने पैसे न होने की बात कही. साथ ही उससे कहा गया कि जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह किसी से भी बात नहीं करेगी. जब बार-बार पैसों की मांग होती रही तो महिला को ठगी की आशंका हुई. पीडिता ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दी है.