लखनऊ; सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर धमकी मिली है. विष्णु शंकर जैन को संभल हिंसा का मास्टरमाइंड बताते हुए यह धमकी दी गई है. इस मामले में विष्णु शंकर जैन की तरफ से साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
निधि झा नाम से संचालित सोशल मीडिया एक्स हैंडल के माध्यम से विष्णु शंकर जैन को धमकी दी गई है. विष्णु शंकर जैन की फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया कि “मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…” धमकी मिलने के बाद विष्णु शंकर जैन की तरफ से साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर विवाद में विष्णु शंकर जैन हिंदू पक्ष की पैरवी कर रहे हैं.
विष्णु शंकर जैन ने मांगी सुरक्षा
वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि उन्हे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हे व उनके परिवार को को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. विष्णु शंकर जैन ने अपने व अपने परिवार के लिए न्यायलय से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
24 नवंबर को संभल में हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. इसी दौरान हिंसा भड़क गई थी. भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाकर जमकर पत्थरबाजी की थी. वहीं इसी हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 19 पुलिसकर्मी समेत अन्य कई लोग घायल हुए थे. संभल हिंसा मामले में अब तक कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग चिन्हित किए जा चुके हैं.
यह भी पढें: हनीट्रैप का शिकार हुआ दिव्यांग युवक, महिला ने ऐंठे एक लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर