बरेली; जिले से हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है. यहां नवाबगंज कस्बे में रहने वाले एक दिव्यांग युवक को वीडियो कॉल के जरिए महिला ने अपने जाल में फंसाया. इस दौरान महिला ने युवक की अश्लील वीडियो बना ली. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला ने पीड़ित से लाखों की वसूली भी की.
यह पूरा मामला बरेली जिले के नवाबगंज का है. यहां एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्यांग युवक का अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया. जिसके बाद महिला आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपए ठग लिए. लेकिन उसकी ठगी का सिलसिला यहीं नहीं रुका. महिला ने पीड़त पर दोबारा पैसा देने का दबाव बनाया, जिससे परेशान होकर उसने थाने में शिकायत की.
कोचिंग पढ़ाता है पीड़ित दिव्यांग
दिव्यांग युवक बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है. उसका आरोप है कि बीते रविवार को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला ने वीडियो कॉल की, उसने कॉल रिसीव कर ली. इसी दौरान महिला ने उसका फोटो व वीडियो बना लिया. कुछ देर बाद महिला ने उसके फोन पर एक क्लिप बनाकर डाल दी, जिसे देख उसके होश उड़ गए.
जिसके बाद महिला ने दिव्यांग युवक से रुपए मांगे. रुपए न देने पर महिला ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वहीं, दिव्यांग ने बदनामी के डर से एक लाख दो हजार रुपए उसके खाते में भेज दिए. जिसके बाद महिला ने युवक से 50 हजार रुपए और मांगे. लेकिन तक परेशान होकर युवक ने थाने में तहरीर दे दी..
यह भी पढें: अवैध अतिक्रमण पर LDA ने कसा शिकंजा, इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में ढहाए गए कॉम्प्लेक्स
इससे पहले भी लोग हो चुके हैं हनीट्रैप के शिकार
जिले से हनीट्रैप के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पुलिसकर्मियों सहित अन्य कई विभागों के कर्मचारियों व रसूखदार लोग भी हनीट्रैप गैंग के जाल में फंस चुके हैं. इसी कड़ी में बरेली शहर की एक डॉक्टर की जान भी चली गई थी.