लखनऊ; अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से एक्शन लिया है. LDA ने बीते मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रवर्तन टीम ने इंदिरा नगर में अवैध रूप से बनाए गए पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स पर बुलडोजर चलाया गया है. वहीं मोहनलाल गंज व सरोजनी नगर क्षेत्र में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है. इसके साथ-साथ गोसाईंगंज, पीजीआई व मोहनलालगंज क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माण सील कर दिए गए हैं.
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कालोनी के पास अवैष पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया गया है. प्रवर्तन जोन-3 जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि सरोजनी नगर के ग्राम-अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी.
जिसे एलडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. इसी तरह मोहनलाल गंज के ग्राम-पूरनपुर में किसान पथ के किनारे लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग को टीम ने ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही गोसाईंगंज, पीजीआई व मोहनलालगंज क्षेत्र में पांच अवैध व्यावसायिक एलडीए टीम ने सील किए हैं.
यह भी पढें: ‘इंडिया ब्लॉक मुसलमानों की कर रहा अनदेखी…’ आजम खान का बड़ा आरोप, सपा को भी दी नसीहत!