हाथरस; जिले में आज मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा बरेली-मथुरा मार्ग के पास मौजूद गांव जैतपुर में हुआ है. यहां एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक में सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना में कई लोग गंभीर रूप से शामिल हुए हैं. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने एटा जा रहे थे.
सूत्रों के अनुसार चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी लगभग 20 लोग मैजिक मे सवार होकर आज मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने उसके गांव जा रहे थे. तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव के समीप एक कंटेनर ने मैजिक को टक्कर मार दी.
हादसे के बाद गड्ढे में गिरी मैजिक
हादसा इतना जोरदार था कि मैजिक टक्कर लगने से सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं हादसे के बाद राहंगीरों ने घायलों को मैजिक से बाहर निकालते हुए पुलिस को इसकी की सूचना दी. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल पांडेय, एसपी निपुन अग्रवाल सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहंगीरों ने जब यह मंजर देखा तो वह सहम गए. राहंगीरों ने हादसे की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी और स्वयं लोगों को बचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया. जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक राहगीरों ने कई घायलों को मैजिक से बाहर निकाल लिया था. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढें: घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी को उतार मौत के घाट, तलवार से गला रेत कर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार