प्रयागराज; महाकुंभ मेले को भव्य, दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गायन, वादन, नृत्य समेत हर विधा के कलाकारों को मंच मुहैया कराया जाएगा.10 जनवरी से 24 फरवरी तक यहां अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी, जिसमें कवि सम्मेलन भी शामिल है. महाकुंभ में आए हुए पर्यटक वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, भक्ति रस इत्यादि में कविताओं का श्रवण करेंगे.
इस कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कवि भी शामिल होंगे. विष्णु सक्सेना, बुद्धिनाथ मिश्र, अशोक चक्रधर, हरिओम पंवार, कुमार विश्वास, शैलेष लोढ़ा, मनोज मुंतशिर, विनीत चौहान, अनामिका अंबर, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी सुनील जोगी सरीखे जैसे कवियों का काव्य पाठ किया जाएगा.
10 जनवरी से प्रारंभ होगा कवि सम्मेलन
उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी कर ली है. 10 जनवरी से महाकुंभ मेले के मैदान में कवि सम्मेलन प्रारंभ हो जाएगा. इसमें स्थानीय कवियों को भी योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगी. पहले दिन वाराणसी के अनिल चौबे, प्रयागराज के श्लेष गौतम, रायबरेली के अभिजीत मिश्रा, आजमगढ़ के भालचंद्र त्रिपाठी, सोनभद्र की विभा सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनाएंगी.
वहीं दूसरे दिन 11 जनवरी को प्रयागराज के शैलेंद्र मधुर, रायबरेली के नीरज पांडेय, ललितपुर के पंकज पंडित, लखनऊ के शेखऱ त्रिपाठी, प्रयागराज की आभा माथुर कविता पाठ करेंगी. 16 जनवरी को देहरादून के नामचीन कवि बुद्धिनाथ मिश्र, देवास के शशिकांत यादव, इंदौर के अमन अक्षऱ, प्रयागराज के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, बालाघाटा के राजेंद्र शुक्ल का कविता पाठ आयोजित होगा. वहीं 17 जनवरी को विनीत चौहान, दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, मथुरा की पूनम वर्मा, इटावा के डॉ. कमलेश शर्मा, राजसमंद के सुनील व्यास महाकुंभ मेले में कविता पाठ करेंगे.
हरिओम पंवार वीर रस का करेंगे काव्य पाठ
विभागीय अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ में होने वाले सांस्कृतिक संगम में कई नामचीन कवि रहेंगे. इसमें अशोक चक्रधर व विष्णु सक्सेना का भी काव्य पाठ होगा. दोनों कवियों का 18 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित किया है. 19 जनवरी को कवयित्री अनामिका अंबर, सुरेंद्र दुबे, गजेंद्र सोलंकी काव्य पाठ करेंगे.
वहीं वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. हरिओम पवार का काव्य पाठ 21 जनवरी को सम्भावित है. हास्य कविताओं से युवाओं के चहेते बने सुदीप भोला भी इसी दिन अपना काव्य पाठ करेंगे. साथ ही नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती 23 जनवरी को गौरव चौहान का काव्य पाठ होगा.
कुमार विश्वास, सुनील जोगी, शैलेष लोढ़ा भी महाकुंभ में करेंगे काव्य पाठ
27 जनवरी को सुनील जोगी व अपनी कविता से अलग पहचान बनाने वाली कविता तिवारी 31 जनवरी को महाकुंभ के मंच पर एक साथ रहेंगी. इसके साथ ही कविताओं के माध्यम से हर दिलों में जगह बनाने वाले फऱीदाबाद के दिनेश रघुवंशी का काव्य पाठ 8 फरवरी और 22 फरवरी को कुमार विश्वास का काव्य पाठ होना प्रस्तावित है.
यह भी पढें: यूपी में 44 हजार नए होमगार्ड जवानों की भर्ती करेगी योगी सरकार, जानिए कुल कितने चरणों में होगी परीक्षा!
‘तारक मेहता’ के किरदार के रूप में हर घर में पसंद किए जाने वाले शैलेष लोढ़ा भी महाकुंभ में अपनी कविताओं की छाप छोड़ेंगे. मनोज मुंतशिर, दिनेश दिग्गज आदि कलाकारों की कविताओं का भी काव्य पाठ श्रोताओं को अभिभूत करेगा.