झांसी; जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह एक युवक ने घर में घुस कर पति-पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस हत्या के पीछे आरोपी का मकसद क्या था.
बता दें कि कुटोरा गांव निवासी 40 वर्षीय पुष्पेंद्र दूध बेचने का काम करता था. आज मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह दूध बेचकर घर पहुंचा था. तभी गांव के एक युवक ने घर में घुसकर तलवार से उस पर हमला कर दिया. अचानक से हुए इस हमले में पुष्पेन्द्र को संभलने का भी मौका नहीं मिला. तलवार से कई प्रहार होने से वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया.
पति की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पत्नी 35 वर्षीय संगीता पर भी युवक ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में दोनों घायलों को तड़पता हुआ छोड़कर हत्यारोपित वहां से भाग निकला. हमले की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के पड़ोसी जब तक पुष्पेंद्र के घर पहुंचे, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. वहीं हमले में घायल संगीता को उपचार के दौरान ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. वहीं इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढें: नाली विवाद में पड़ोसी ने दी धमकी, कहा- ‘अतीक गैंग में हैं बहनोई…जान से मरवा देंगे’
थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के पीछे आरोपी का मकसद क्या है. वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि इस हत्या में आरोपी युवक के परिवार के भी लोग शामिल हैं.