फतेहपुर: जिले के ललौली कस्बे में स्थित नूरी जामा मस्जिद के पास अवैध रूप से किए गए निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से हटा दिया है. यह कार्रवाई आज मंगलवार को बहराइच-बांदा मार्ग (SH-13) के चौड़ीकरण के तहत की गई. इस दौरान लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर अवैध निर्माण को हटाया.
मार्ग चौड़ीकरण के तहत कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले में बहराइच-बांदा मार्ग को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के किनारे स्थित अवैध निर्माणों को हटाने का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद के प्रबंधन समिति द्वारा किए गए अवैध निर्माण को लोक निर्माण विभाग की टीम ने हटाया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.
पूर्व में मस्जिद कमेटी को जारी किया गया था नोटिस
मस्जिद प्रबंधन समिति को इस अवैध निर्माण के संबंध में पहले ही नोटिस जारी किया गया था. 17 अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा मस्जिद प्रबंधन समिति को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी. मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा यह निर्माण खुद हटाए जाने का समय लिया गया था, लेकिन अवैध निर्माण को लेकर मस्जिद प्रबंधन समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते बीते सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया.
यह भी पढ़ें: क्या शत्रु संपत्ति पर बनी है आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी?, जियो टैगिंग में यह सच्चाई आई सामने!
180 साल पुरानी है मस्जिद
जिस नूरी जामा मस्जिद पर प्रशासन का बुलडोजर चला है उसका इतिहास 180 साल पुराना है. लोक निर्माण विभाग ने नाला निर्माण को लेकर सर्वे किया था. जिसके बाद मस्जिद प्रशासन को नोटिस दिया गया था. सर्वे में यह जानकारी सामने आई थी कि मस्जिद के कुछ हिस्से के साथ-साथ 133 मकान और कई दुकानें को अतिक्रमण कर बनाया गया है.