लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश में 44 हजार नए होमगार्ड जवानों की भर्ती करने जा रही है. शीघ्र ही इसको लेकर घोषणा की जाएगी. सिपाही भर्ती की तरह ही होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को होमगार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर निर्देश दिए गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसके बाद मेरिट के आधार पर उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसको पास करने के बाद ही उनका सिलेक्शन पक्का होगा.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
होमगार्ड भर्ती को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर नए होमगार्ड जवानों को आपदा मित्र के रूप में भी प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं.
होमगार्ड भर्ती के लिए अलग बोर्ड का होगा गठन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होमगार्ड भर्ती के लिए एक अलग बोर्ड का गठन किया जाएगा. पुलिस भर्ती बोर्ड प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी के पास भेजेगा. जिसके बाद सीएम योगी की स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, फिर लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद ज़िलेवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट के आधार पर दौड़ परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 2 से 3 किलोमीटर तक हो सकती है.
महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण
सिपाही भर्ती की तरह, होमगार्ड भर्ती में भी 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. यह भर्ती प्रक्रिया महिलाओं के लिए एक बड़ी अवसर प्रदान करेगी, जिससे महिलाओं को पुलिस व सुरक्षा सेवा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
यूपी में होमगार्ड के कुल 1.18 पद हैं स्वीकृत
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के कुल 1.18 लाख पद स्वीकृत हैं. जिनमें से लगभग 75 हजार पदों पर होमगार्ड कार्यरत हैं. प्रतिवर्ष करीब 4 हजार पद रिटायरमेंट के चलते रिक्त होते हैं. जिसको देखते हुए योगी सरकार ने 44 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है.