संभल; जिले में हुई हिंसा के उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने सोमवार को 4 अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. अब तक कुल 39 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. साथ ही पुलिस ने बाकी उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी है.
उल्लेखनीय है कि संभल में बीती 24 नवंबर को शाही जाम मस्जिद सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया था. इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई थी. वहीं इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि,29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 6 लोगों के खिलाफ अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
जिसके बाद पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार करने का अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार और और उपद्रवियों अनस, सूफियान, तनवीर और शारिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. संभल जिले की सदर कोतवाली और नखासा थाना पुलिस ने दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि संभल हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो गोतस्करों को किया लंगड़ा, वेष बदलकर करते थे गोतस्करी