बाराबंकी; जिले में बीती देर रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सात गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन गोतस्करों को गिरफ्तार किया है, वह सभी शातिर अपराधी हैं और गोतस्करी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देते रहते हैं. गिरफ्तार गोतस्करों में से एक बदमाश गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर जानवरों से लड़ी गाड़ी में आगे बैठता था. जिससे किसी को यह शक न हो कि वह लोग गोतस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बाराबंकी जिले की सतरिख थाना पुलिस को बीती देर रात डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर कुछ अज्ञात लोग वाहन लेकर जंगल के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस मौके पर दबिश देने पहुंच गई.
वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि दो गोवंशी पशु पेंड से बंधे हुए हैं और पास में ही एक पिकअप वाहन तिरपाल से ढाका हुआ खड़ा था. पिकअप के पास ही एक बाइक खाड़ी हुई थी, जिस पर लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी हुई थी.
वहीं जंगल में छिपे गोतस्करों ने पुलिस को देखकर गिरफ़्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्रवाई करते हुई फायरिंग की. पुलिस टीम की फायरिंग के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली जा लगी जिससे वह मौके पर ही गिर गए. जबकि उनके बाकी साथी मौके से बहाने लगे.
पुलिस ने घेराबंदी कर के मौके से भाग रहे पांच अन्य बदमाश मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी लोदहोर लोधौरा, वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर, अंकुल निवासी महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान निवासी सरैया थाना असन्द्रा, नवीजान निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला और मो. अजीज निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ में पकड़े गए सभी बदमाश शातिर अपराधी है. यह अपराधी लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से संबंधित हैं. जिनके ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इनमे से मो. उमर नाम का गोतस्कर वेष बदलकर जानवरों से लदी गाड़ी में आगे बैठता था. साथ ही वह गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका हाथ में त्रिशूल लेकर गाड़ी में आगे बैठता था. जिससे किसी भी व्यक्ति को यह शक न होने पाए की गाड़ी में गोवंश हैं.
यह भी पढें: नाली विवाद में पड़ोसी ने दी धमकी, कहा- ‘अतीक गैंग में हैं बहनोई…जान से मरवा देंगे’