कानपुर; अतीक, अशरफ भले ही अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उनके नाम को आज भी जरायम की दुनिया में डराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कानपुर जिले के जूही थाना इलाके से एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित दंपति को यह कहकर डरा रखा है कि उनके बहनोई अतीक और अशरफ के गुर्गे हैं. उनसे पंगा लिया तो ठीक नहीं होगा.
जूही थाने में तहरीर देते हुए हिबा खान पत्नी हाकिम खान ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले नफीस, शाहरुख व सुल्तान को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि अतीक और अशरफ के नाम पर उनको डराया और धमकाया जा रहा है.
इससे पहले भी कर चुके हैं मारपीट
कुछ दिनों पूर्व आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट कर चुके है. जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई थी. पीडिता हिबा खान ने बताया कि पड़ोसियों ने धमकाते हुए कहा कि हमारे बहनोई अतीक, अशरफ गैंग से जुड़े हुए हैं. इस धमकी के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है. साथ ही हिबा ने अपने पति को काम पर जाने से मना किया है. उसे डर है कि रास्ते में उसके शोहर के साथ कहीं कुछ गलत न हो जाए.
यह भी पड़ें: गाय के लापता होने पर युवक ने डायल 112 पर कॉल कर मांगी मदद, पुलिस ने नहीं किया निराश