संबल: जिले में एक युवक ने अपनी गाय के लापता होने पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, जिसे पुलिस ने तत्परता से ढूंढकर उसे सौंप दिया. यह मामला सदर कोतवाली के बरेली सराय क्षेत्र का है, जहां जॉनी नामक एक व्यक्ति अपनी गाय के पांच दिनों से लापता होने के बाद परेशान था और उसे ढूंढने के लिए आसपास के इलाके में छानबीन कर रहा था.
गाय के गायब होने के बाद युवक ने पुलिस से की मदद की. जॉनी को सूचना मिली कि उसकी गाय एक मकान में बंधी हुई है, तो उसने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि और साहब मेरी गाय गायब हो गई है, कृपया उसे ढूंढकर मुझे दिलवाइए. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच में जुट गई. डायल 112 पर आई कॉल के आधार पर कार्रवाई की और युवक के घर पहुंची.
पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गाय को ढूंढ निकाला
पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के जवानों ने गाय की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में गाय को उस मकान में बंधा हुआ पाया, जैसा कि युवक ने बताया था. पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बाद गाय को मुक्त कराया और उसे युवक के हवाले कर दिया. जॉनी ने अपनी गाय को वापस पाकर पुलिस का धन्यवाद किया और उसकी तत्परता की सराहना की.
यह भी पढ़ें: यूपी: गोंडा में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, नहीं मिला रोजगार तो करने लगा चोरी
यह घटना इस बात को भी उजागर करती है कि अब लोग केवल इंसान के गुम होने पर ही नहीं, बल्कि अपने जानवरों के गुम होने पर भी डायल 112 का सहारा ले रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए यह साबित किया कि वह न केवल मानवीय संकटों को बल्कि अन्य प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में भी मदद देने के लिए तैयार रहती है.