गाजीपुर; जिले के नोनहरा थान इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी शब्बीर ने किशोरी को दुकान में बुलाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर हांथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुकान के अंदर बंदकर दिया. नोनहरा थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार नोनहरा थान इलाके के कठवा मोड चौकी क्षेत्र में आरोपी शब्बीर अहमद पुत्र कबीर अहमद की दुकान हैं. बीते रविवार को आरोपी शब्बीर अहमद अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. आरोप है कि उसी समय दुकान के सामने से एक नाबालिग लड़की जा रही थी.
तभी आरोपी ने किशोरी को अपनी दुकान के अंदर बहाने से बुला लिया. जिसके बाद आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने किशोरी के हांथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुकान के अंदर पीड़ित को बंद कर दिया.
काफी देर तक जब किशोरी घर नहीं गई तो परिजनों ने उसे ढूंढना प्रारंभ किया. जिसके बाद किसी ने किशोरी के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाने के बाद परिजन दुकान पहुंचे और किशोरी को शब्बीर के कब्जे से मुक्त कराया. साथ ही परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढें: यूपी: गोंडा में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, नहीं मिला रोजगार तो करने लगा चोरी