गोंडा; गोंडा पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले गुरु प्रसाद तिवारी ने 25 नवंबर को शिकायत कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए थे.
उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले जिसके आधार पर बांग्लादेशी नागरिक दलीम को गोंडा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. दलीम बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले का निवासी है. उसके पास से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पते पर बना एक फर्जी आधार कार्ड और चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 20,000 रुपये बरामद किए गए हैं.
आरोपी 6 नवंबर को आया था भारत
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीते 6 नवंबर को अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आया था. भारत में प्रवेश करने के बाद वह पांच दिनों तक हावड़ा रेलवे स्टेशन पर रहा. जिसके बाद वह काम की तलाश में कानपुर आ गया. कानपुर में काम न मिलने पर वह 25 नवंबर को गोंडा चला गया.
आरोपी ने आभूषण चोरी कर नेपाल में बेचा
आरोपी ने बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन से उतर कर वह आवास विकास कॉलोनी स्थित प्रेरणा पार्क के पास एक बंद घर में ताला लेख उसने घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण चोरी किए और फिर उन आभूषणो को नेपाल में बेंच दिया. पुलिस ने दलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता व विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.