प्रयागराज; जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र में लीलापुर गांव के समीप आज सोमवार की सुबह एक युवक का शव रक्त रंजित अवस्था में पाया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सराय इनायत के लीलापुर गांव के समीप गंगा किनारे कछारी क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसके चेहरे एवं शरीर पर चोट के निशान पड़े हुए है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, युवक की हत्या किन कारणों की वजह से की गई है अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है.
यह भी पढें: मेरठ में कराया जा रहा था धर्मांतरण, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, पादरी समेत 8 लोग गिरफ्तार
कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.