लखनऊ: यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश में तापमान गिरने के चलते डंठ बढ़ी है. रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादल छाए रहने और तेज पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय घना व माध्यम कोहरा छाए रहने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
तापमान में गिरावट और कोहरे का असर
प्रदेश में पिछले 4 दिनों से चली तेज पछुआ हवाओं के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने रविवार से प्रदेश के मौसम को प्रभावित किया, जिससे पूर्वांचल समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
घना कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर से प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, साथ ही कोहरे का घनत्व भी बढ़ेगा. इससे तराई इलाकों और पूर्वांचल के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
42 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली और सोनभद्र शामिल हैं.
लखनऊ का मौसम
लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क रहा, हालांकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध और कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. आज सोमवार को लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है. दिन में कुछ स्थानों पर बादल रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: मौलवी ने कक्षा 2 की मदरसा छात्रा को दी तालिबानी सजा, कपड़े उतारकर जमकर पीट…फिर मेज से लड़ाया सिर!
मेरठ में सबसे कम रहा तापमान
रविवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, उरई जिले में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक था.