लखनऊ: जिले के काकोरी कस्बे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मदरसे में कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा को मौलवी ने तालिबानी सजा दी. छात्रा को पाठ याद न होने पर मदसरे में बढ़ाने वाले मौलवी ने पहले उसके कपड़े उतारे, फिर जमकर पिटाई कर दी. जब इतने से भी मौलवी का मन नहीं भरा तो उसने छात्रा का सिर मेज से लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. मामले की जानकारी मदरसे में पढ़ने वाले अन्य स्टाफ ने पीड़ित छात्रा के परिजनों को दी.
जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन मदरसे में पहुंचे, जहां उसकी हालत को देखकर सभी उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल छात्रा को होश आ गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि सबक ( पाठ) याद न होने पर मौलवी साहब ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे उसे बहुत दर्द हो रहा है.
छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी मारिया कारोकी के दारुल फारुकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है. रविवार को वह पढ़ने के लिए मदरसा गई थी. यहां पढ़ाने वाले मौलवी अब्दुल कारी ने पाठ याद ने होने पर कपड़े उतार कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर सिर को मेज से लड़ा दिया. जिससे उसे गभीर चोटें आई हैं. पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि आरोपी मौलवी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा का वीडियो देख महिला ने पुलिस का किया समर्थन, पति ने काफिर कह कर दिया तीन तलाक
इस घटना पर जानकारी देते हुए काकोरी पुलिस चौकी इंचार्ज राज बहादुर सिंह ने बताया मामले की जांच जारी है. पीड़िता छात्रा के पिता ने तहरीर ही है. आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.