बागपत; जिले के दोघट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर कोयला उतारकर अपने घर के लिए लौट रहे थे. मृतकों में दो सगे भाई हैं. पुलिस ने शवाें का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोघट पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक बाइक पर सवार तीन मजदूर बडौत बुढ़ाना मार्ग से होते हुए बडौत की ओर आ रहे थे. रास्ते में बामनोली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी राहंगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना पीड़ित परिवार को देते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढें: संभल हिंसा का वीडियो देख महिला ने पुलिस का किया समर्थन, पति ने काफिर कह कर दिया तीन तलाक
मृतकों में दो मजदूर ओसिक्का गांव निवासी सतपाल व जगपाल है. जबकि एक मजदूर ढिकाना गांव का रहने वाला सूरज है. सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.