जालौन; नगर पालिका के द्वारा सामाजिक हित में एक सराहनीय फैसला लिया गया है. बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और जो बड़े गेस्ट हाउस बुक नहीं करा सकते, ऐसे परिवारों के लिए शहर में ही 4 करोड़ की लागत से एक विवाह घर तैयार किया जाएगा. इसको लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इस कार्य योजना को नगर विकास मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत करा लिया गया है.
दरअसल, जालौन शहर में 4 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडप बनाया जाएगा. नगर विकास मंत्रालय द्वारा नगर पालिका की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है. नगर पालिका की पहली बोर्ड मीटिंग में इस मंडप भवन को बनाए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. नगर पालिका की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को नगर विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है, साथ ही कल्याण मंडप के निर्माण को मंजूरी भी दे दी गई है.
मंडप भवन से बेटियों के हाथ होगे पीले- चेयरमैन
जालौन नगर पालिका चेयरमैन नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि शहर में गरीब व निर्धन परिवारों को शादी-विवाह के लिए कोई भी मंडप भवन नहीं था. नगर पालिका की पहली बोर्ड मीटिंग में इस मंडप भवन को बनाए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था.
यह भी पढें: वाराणसी में सीएम योगी का नया नारा, कहा- ‘देश सुरक्षित तो धर्म सुरक्षित…’
नगर पालिका की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को नगर विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है. इसके लिए छत्रसाल इंटर कॉलेज मैदान के पीछे खाली पड़े मैदान में भूमि का चयन नहीं कर लिया गया है. बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. कल्याण मंडप के निर्माण से गरीब व निराश्रित वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचेगा.