UP Board 2025; उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बीते दिनों हाईस्कूल व इंटरमीडिए की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया था. जारी किए गए डेटशीट के मुताबिक इस बार कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक संपन्न कराई जाएंगी. 10 वीं, 12 वीं के सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Board Exam में कुल इतने छात्र होंगे शामिल
बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार कुल 54 लाख 38 हजार 597 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है. जिसमें हाईस्कूल के 27 लाख 40 हजार 151 छात्र हैं. वहीं इंटरमीडिएट के 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थी शामिल है.
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्जाम दो पालियों में कराए जाएंगे. प्रथम पाली की परीक्षा 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी.
ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर UP Board Class 10th 12th Date Sheet 2025 लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा का टाइम टेबल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें.
UP Board Class 10th 12th Date Sheet 2025: Download Here पर क्लिक करने के बाद आप की डेटशीट डाउनलोड हो जाएगी.
यह भी पढें: यूपी सरकार मदरस कानून में करने जा रही बदलाव, अमान्य होंगी कामिल और फाजिल की डिग्रियां!
पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने मार्क्स
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. यानी, 100 में से कम से कम 33 अंक लाने अनिवार्य हैं. वहीं यदि आप के किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. साथ ही दो से ज्यादा विषयों में 33 मार्क्स से काम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.