लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर महासभा ने किया. जिसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री असीम अरुण सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे. सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन दलितों, गरीबों और वंचितों के लिए समर्पित कर दिया.
सीएम योगी ने कहा कि आज भारत माता के महान सपूत, संविधान शिल्पी बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस है. इस अवसर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, वंचितों और गरीबों के लिए जो काम किया है, वह सराहनीय है. दुनिया के अंदर जहां कहीं भी कोई वंचित पीड़ित या शोषित हैं… तो उनकी आवाज डॉ आंबेडकर हैं. बाबा साहेब जैसे महामानव का स्मरण हम लोग उनकी जयंती और महापरिनिर्वाण दिवस पर करते हैं व प्रेरणा लेते हैं.
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/sC6d3e8P5Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2024
सीएम ने अपने भाषण में आगे कहा कि सैकड़ों वर्षों से चली आ रही कुप्रथाओं को बाबा साहेब ने खत्म किया. उनके द्वारा किया गया हर प्रयास सराहनीय है. उनका हर कार्य देश और समाज के लिए था. वह अपनी अंतिम सांस तक देश के दलितों, वंचितों और शोषितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहे.
सीएम योगी ने कहा आज आप बांग्लादेश में देश रहे होंगे, वहां के हिंदुओं और बौद्धों को मारा जा रहा है, जलाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि जब तक जिन्ना का जिन इस दुनिया में रहेगा, तब तक दलितों, गरीबों और पीड़ितों को प्रताड़ित किया जाता रहेगा. सीएम ने कहा कि बांग्लादेश में जितने भी हिंदू और बौद्ध मारे जा रहे हैं, यह सभी दलित तबके के हैं. सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने 1946 में आगाह किया था कि देश का बंटवारा न होने दीजिए. अगर बंटवारा होता भी है तो आरपार की व्यवस्था हो.
सीएम ने आगे कहा कि हैदराबाद निजान के रजाकारों द्वारा जब वहां दलितों पर अत्याचार किया जा रहा था, तब बाबा साहेब ने उन्हें पत्र लिखकर कहा था कि भारत चले आओ, लेकिन किसी भी हालत में अपना धर्म मत बदलना. उन्हें निजाम ने धर्म बदलने के लिए प्रलोभन दिया, लेकिन बाबा साहब ने अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब की बात मानी वह आज भारत में आरक्षण जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. जो योगेंद्र मंडल की बातों में बहक कर पाकिस्तान और बांग्लादेश चले गए थे, वह आज वहां प्रताड़ित किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने दलितों को वोट बैंक माना, वह आज बांग्लादेश की घटना पर मौन हैं. कुछ बोल नहीं सकते.