मुंबई: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई स्थित आजाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति, खेल और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. समारोह में कई बड़े चेहरों के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी और बड़ी संख्या में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता को भी न्यौता दिया गया था.
#WATCH मुंबई: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और NDA शासित… pic.twitter.com/W3fkVhbFti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
शपथ लेने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्हें राज्य के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. भव्य समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम व जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश सीएम व टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे.
#WATCH मुंबई: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और… pic.twitter.com/SpN0lmIzLN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ली शपथ
आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में भाजपा विधायक देवेंद्र फडणवीस ने मराठी भाषा में शपथ ली. उनके बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को स्मरण किया. साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया. शिदे के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
#WATCH मुंबई: एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/mYgiofz9Zo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता संजय दत्त, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणवीर कपूर, अभिनेत्री माथुरी दीक्षित जैसी तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं.