अयोध्या: यूपी में सीएम योगी के डीएनए वाले बयान को लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच कानपुर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं, कितनी बायलॉजी पढ़ी है. मैं उनसे एक बार निवेदन करना चाहता हूं कि बार-बार जो वे DNA की बात कर रहे हैं, अब वह न करें.
#WATCH कानपुर: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा, “मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं, कितनी बायलॉजी पढ़ी है, मैं उनसे एक बार निवेदन करना चाहता हूं कि बार-बार जो वे DNA की बात कर रहे हैं, DNA की बात न… pic.twitter.com/l5qwW2zxba
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
सपा प्रमुख ने कहा कि अगर सीएम DNA की बात करते हैं तो हम सब लोग अपना DNA जांच कराना चाहते हैं. साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भी अपना DNA जांच कराएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को DNA की बात करना शोभा नहीं देती. वह एक संत, योगी होकर व भगवा पहनने के बाद उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आज गुरुवार को अयोध्या में 43वें रामायण मेला का उद्धाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया था. सीएम योगी ने कहा कि अगर हम आपस में बंटे न होते तो मुट्ठी भर विदेशी आक्रांता आकर हम पर हुकुम नहीं चलाते, हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते. हमारी आपसी एकता में बाधा पैदा करने वाले लोग सफल रहे. उसी डीएनए के लोग आज भी हैं. जो हमें जाति के नाम पर बांटने में लगे हुए हैं.
बाबर के एक सिपहसालार ने 500 वर्ष पहले जो काम श्री अयोध्या धाम में किया था, संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों का DNA एक है… pic.twitter.com/GTbXq6VEXN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: अयोध्या: ‘बांग्लादेश और संभल की घटना एक जैसी…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘गलतफहमी में मत रहिए’
सीएम योगी ने कहा कि याद रखना 500 वर्ष पहले जिस प्रकार से बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या में किया था, वहीं आज संभल और बांग्लादेश में हो रहा है. इन तीनों का डीएनए एक जैसा है. किसी गलतफहमी में मत रहना.