रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गुरुवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. शपथ ग्रहण के छह दिन बाद आज (5 दिसंबर) को सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट में 11 नए सदस्य शामिल हुए. राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में दोपहर साढ़े 12 बजे कुल 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. 11 विधायकों में से मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सात, कांग्रेस के चार और आरजेडी के एक विधायक शामिल हैं.
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायक
राधा कृष्ण किशोर (छत्तरपुर विधानसभा)
दीपक बिरुवा (चाईबासा, अ.ज.जा. विधानसभा)
चमरा लिण्डा (बिशुनपुर, अ.ज.जा. विधानसभा)
संजय प्रसाद यादव (गोड्डा विधानसभा)
रामदास सोरेन (घाटशिला, अ.ज.जा. विधानसभा)
इरफान अंसारी (जामताड़ा विधानसभा)
हफीजूल हसन (मधुपुर विधानसभा)
दीपिका पाण्डेय सिंह (महागामा विधानसभा)
योगेन्द्र प्रसाद (गोमिया विधानसभा)
सुदिव्य कुमार (गिरिडीह विधानसभा)
शिल्पी नेहा तिर्की (मान्डर, अ.ज.जा. विधानसभा)
28 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर की हुई थी नियुक्ति
इससे पहले, झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को 28 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. वे तब तक विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करेंगे, जब तक नियमित स्पीकर का चुनाव नहीं होता. आज के शपथ ग्रहण के बाद, सभी नवनिर्वाचित मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे.
विधानसभा सत्र की घोषणा
मंत्रिमंडल की बैठक में 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है. इस सत्र में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 4 सीटों पर विजय प्राप्त की. वहीं, एनडीए गठबंधन को सिर्फ 24 सीटें मिलीं, जिनमें बीजेपी ने 21, आजसू ने 1, जदयू और एलजेपी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की.