अमृतसर: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. वह श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सजा दिए जाने के बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में दरबान के रूप में सेवा दे रहे थे. तभी एक हमलावर ने पिस्टल से उनके ऊपर फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि मिसफायर होने चलते उनको किसी भी प्रकार का कोई नुससान नहीं पहुंचा.
हमलावर ने जब सुखबीर सिंह बादल पर रिवॉल्वर से फायरिंग की कोशिश की, तभी मौके पर मौजूद शख्स ने हमलावर को पकड़ लिया और गोली मिसफायर हो गई. इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है. वह कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ा है.
हमलावर नारायण सिंह को खालिस्तान समर्थक और आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसके अलावा, वह चौरा चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड में भी आरोपी था, जिसके चलते उसे दो साल की सजा भी काटनी पड़ी थी. इसके अलावा, वह हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें: आज से शुरू होगी सुखबीर सिंह बादल की धार्मिक सजा, गुरुद्वारे में बनाएंगे भोजन और करेंगे पहरेदारी
कब हुई घटना?
पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की घटना उस समय हुई जब वह दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.